टौणीदेवी (हमीरपुर)। सराकहड पंचायत के करियाली गांव में निर्माणाधीन जल संग्रहण टैंक में गड़बड़ी की आशंका के चलते बीडीओ ने औचक छापा मारा तथा सचिव को रिकार्ड सहित तलब किया है जिससे वस्तुस्थिति को जाना जा सके। कार्य में अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सराकहड पंचायत के एक वार्ड सदस्य ने दूरभाष पर बीडीओ को शुक्रवार को शिकायत की थी कि करियाली गांव में जल संग्रहण टैंक में फर्जी हाजरियां, प्रवासी मजदूरों से कार्य लिया जा रहा है। बीडीओ संजीत सिंह शिकायत मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच की। उन्होंने निर्माणाधीन टैंक की विस्तृत रिपोर्ट भी ली। उन्होंने तुरंत पंचायत के सचिव को रिकार्ड लेकर बीडीओ कार्यालय तलब किया। बीडीओ संजीत सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे तथा मामले की जांच की। इसके साथ ही शिकायतकर्ता के बयान भी दर्ज किए। उन्होंने बताया कि शिकायतों की जांच होगी तथा इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सराहकड पंचायत में वर्षा जल संग्रहण टैंक की शिकायत पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। टैंक से जुडे़ रिकार्ड को बीडीओ कार्यालय तलब कर लिया गया है। शिकायत के आधार पर सभी पहलुओं की विस्तार से जांच की जाएगी। अगर कोई अनियमितता पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्तर पर विकास कार्यों में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। फील्ड स्टाफ की जवाबदेही भी सुनिश्चित की जा रही है।