सराज जोन सड़कें जल्द होंगी चकाचक

बंजार (कुल्लू)। जोनल कांग्रेस कमेटी सराज के अध्यक्ष टीसी महंत ने कहा कि केंद्र से हिमाचल को मिले 550 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है। उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत अनुदान राशि के तौर पर मिले 495.37 करोड़ से वीरभद्र सरकार तेजी से विकास करवाएगी। कहा कि जोनल कांग्रेस कमेटी सराज जोन के तहत आने वाली 11 पंचायतोें की लंबित मांगों में खस्ता हालात जीभी-गाड़ागुशैणी, घियागी-जलोड़ी दर्रा सड़क, क्षेत्र के पुराने बिजली पोलों को बदलने तथा कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने और नए ट्रांसफार्मर लगाने हेतु प्रस्ताव संबंधित विभाग के पक्ष में भेज दिए हैं।
उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार पर गरीबों और आम लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को गरीबों तथा आम लोगों के हितों की सुरक्षा के लिए आईडब्ल्यूएमपी, मनरेगा, पीएमवाईआई के तहत 445 करोड़ भेजे थे। पूर्व भाजपा सरकार इस धनराशि को खर्च नहीं कर पाई।
उन्होंने जोनल कांग्रेस कमेटी सराज के तहत आने वाले 23 पोलिंग बूथों के कांग्रेसियों और कांग्रेस समर्थित मतदाताओं का बंजार नवनिर्वाचित विधायक कर्ण सिंह के पक्ष में 6000 मत देने के लिए आभार जताया। कहा कि पहली बार तीन कोठी से भाजपा को पटकनी देकर कांग्रेस को बढ़त दिलाकर भाजपा प्रत्याशी को तीन कोठी की अनदेखी करने का एहसास दिलाया है। उन्होंने सराज जोन के तहत आने वाली मोहनी, बाहु, टील, सराज, खाबल, शिकारीघाट, बलागाड़, तांदी और खाड़ागाड़ ग्यारह पंचायतों के लोगों ने विश्वास दिखाते हुए कहा कि किसी भी कोर कमेटी के माध्यम से विकास कार्यों को विधायक तक पहुंचाने की आवश्यकता नहीं है। सराज जोन के मतदाताओं ने कर्ण सिंह से सीधा संवाद स्थापित कर बढ़ चढ़कर मताधिकार का प्रयोग किया है।

Related posts