सबूत होने पर पाक करेगा सईद के खिलाफ कार्रवाई: हिना

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने आज कहा कि यदि भारत अदालत में ठोस सबूत मुहैया कराये तो उनका देश मुम्बई आतंकवादी हमले के कथित मुख्य साजिशकर्ता एवं लश्करे तैयबा संस्थापक हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करेगा। खार ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘हाफिज सईद हिरासत में था और उसके खिलाफ सबूत अदालत में नहीं टिकेंगे। हम अभी भी यह कहते हैं कि हमें ऐसा कोई भी सबूत देखकर खुशी होगी जो उसके खिलाफ अदालत में टिके।’’

यह पूछे जाने पर कि यदि भारत सईद के खिलाफ सबूत मुहैया कराये तो पाकिस्तान उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा, उन्होंने कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। वह पहले भी हिरासत में रहा है। उसके खिलाफ सबूत पर्याप्त नहीं था और उसे इसी कारण से हिरासत से रिहा किया गया।’’नवम्बर 2008 में मुम्बई आतंकवादी हमले के बाद जमात उद दावा को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से लश्करे तैयबा का एक मुखौटा घोषित किये जाने के बाद उसके प्रमुख सईद को छह महीने से कम समय के लिए नजरबंद रखा गया था। उसे लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश पर रिहा किया गया।

Related posts

Leave a Comment