
जुब्बल (शिमला)। शिमला राज्य मार्ग पर बौली नाला में मंगलवार दोपहर एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत हो गई। मौसम खराब होने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने का पता पुलिस को मंगलवार देर रात लगा। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना उस वक्त घटी जब जुब्बल के रामनगरी निवासी हजारी नंद (42) अपने 12 वर्षीय बेटे आदर्श को बीमार अवस्था में जुब्बल अस्पताल ले जा रहे थे। बेटे को पेट दर्द की शिकायत होने पर हजारी नंद उसे अपनी मारुति कार नंबर एचपी10 ए 4085 से मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल ले जा रहा थे। इसी बीच शिमला राज्य मार्ग पर बौली नाला के समीप मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मौसम खराब होने के कारण किसी को भी दुर्घटना का पता नहीं चला। किसी तरह संपर्क न होने पर परिजनों ने भी उन्हें ढूंढना शुरू किया। इसी बीच रात को करीब 12 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा शवों को गाड़ी से निकाला। पुलिस ने शवों का सिविल अस्पताल जुब्बल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी रोहडू राजकुमार चंदेल ने बताया कि घटना की सूचना देर रात मिली। इसके बाद शवों को मौके पर पहुंचकर निकाला गया। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।