संधी हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाया जाए

पुखरी (चंबा)। राजकीय हाई स्कूल संधी का दर्जा बढ़ाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। बच्चों को आगामी पढ़ाई करने दूर स्थित स्कूलों में जाना पड़ रहा है। इस कारण बच्चाें को पढ़ाई करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। स्कूल का दर्जा बढ़ाने की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन अभी तक स्कूल का दर्जा नहीं बढ़ पाया है। स्कूल 530 के करीब बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। अब बच्चाें को पढ़ाई करने सात किलोमीटर दूर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुखरी जाना पड़ रहा है। स्कूल दूरी पर होने के कारण अधिकांश बच्चे बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।
स्कूल को अपग्रेड करने बारे कई बार ग्रामसभा में प्रस्ताव कर शिक्षा विभाग को भेजा गया है। स्कूल का दर्जा बढ़ने से स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों को आगामी पढ़ाई करने दूर स्थित स्कूलाें को नहीं जाना पड़ेगा। ग्राम पंचायत टिकरी की प्रधान ओम प्रकाश, उपप्रधान अमर सिंह, पूर्व प्रधान कर्म सिंह बलौरिया, स्थानीय निवासी दुनिया राम, देवेंद्र कुमार, दौलत राम, विपिन कुमार, सुरजीत, दीनाराम, प्रकाश चंद, राकेश कुमार, दीप राज, हरिया राम, प्रेम लाल, गोपाल चंद, केहर सिंह, प्यारु राम, ओंकार सिंह, प्रताप, नीरज, रीता, ममता, आरती, सुरभि, प्रियंका, सूरज, भान सिंह, मयंक सिंह, ज्ञानो राम, प्रकाशो देवी, हरि राम, प्रकाश चंद, महेंद्र, गोपी नंद, देसराज, सुरेश कुमार, अनूप कुमार, जर्म सिंह ने बताया कि स्कूल का दर्जा न बढ़ने के कारण बच्चों को पढ़ाई करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूल का दर्जा बढ़ाने की मांग कई बार की जा चुकी है। अभी तक स्कूल का दर्जा नहीं बढ़ पाया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में 530 के करीब बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। दसवीं पास करने के बाद बच्चों को 7 किलोमीटर दूर पुखरी में जाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। उन्होंने शिक्षा विभाग से मांग की है कि जल्द ही स्कूल का दर्जा बढ़ाया जाए। उधर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि जैसे ही आदेश होंगे स्कूल को अपग्रेड कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभिभावकों की ओर से भी लंबे समय से स्कूल को अपग्रेड करने की मांग की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment