
गोपेश्वर। नंदाकिनी और अलकनंदा के संगम स्थल नंदप्रयाग में संगम किनारे शुक्रवार को एक महिला का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त सोनला-बौंली (चमोली) निवासी 32 वर्षीय सरोजनी देवी पत्नी रमेश सिंह के रूप में की। बताया गया कि यह महिला 18 नवंबर से अपने घर से गायब थी। जिसकी प्राथमिकी चमोली थाने में दर्ज की गई थी।