
कुल्लू। प्राचीनतम गांव मलाणा में हिमपात के चलते तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यही नहीं भारी बर्फबारी के चलते लोगों के सामने अब राशन और पानी का संकट भी खड़ा हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार हाल ही में हुई बर्फबारी से तीन घरों को क्षति पहुंची है। बिजली के दर्जनों पोल ढह गए हैं। लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा।
बर्फबारी मलाणा के लोगों के लिए मुसीबत लेकर आई है। गांव में करीब साढ़े छह फुट तक हिमपात हुआ है। पीने के पानी को लेकर तीन सौ परिवारों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीण मोती राम, शामटू राम, नंत राम, चूहडू राम, देवा, राजू राम, बुधराम और राजू ने कहा कि लोगों को पानी नहीं मिल रहा। लोगों को दो किलोमीटर दूर स्थित नाले से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि राशन अब खत्म होने की कगार पर है। गांव में स्थित दुकानों से तीन गुना अधिक कीमतों पर राशन खरीदना पड़ रहा है। बिजली के पोल ढह चुके हैं। विद्युत आपूर्ति बहाल होने में करीब बीस दिन तक लग सकते हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन समस्याओं का तुरंत निपटारा किया जाए।
विद्युत बोर्ड जरी के एसडीओ शांति लाल ने बताया कि हिमपात के चलते विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। कर्मचारियों की भी कमी है। जल्द ही मलाणा की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करवा दी जाएगी। एसडीएम विनय धीमान ने कहा कि पटवारी को गांव का मुआयना करने के आदेश दिए हैं। नुकसान का आकलन करने को कहा है। राहत पहुंचाने के प्रयास जारी हैं।