एचआरटीसी पेंशनरों को डीए दे सरकार

कुल्लू। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारियों में 29 माह से डीए न मिलने से आक्रोश है। कर्मचारी कल्याण मंच कुल्लू इकाई की सोमवार को हुई बैठक में यह मुद्दा खूब उठा। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सूद ने की। बैठक में संघ ने लंबित पड़ी मांगों को लेकर चर्चा की और मुख्यमंत्री तथा परिवहन मंत्री से पूरा करने की उम्मीद जताई।
मंच के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सूद ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 23 प्रतिशत डीए 29 माह से नहीं मिल रहा। पेंशनर्स के पेंशन फंड में भी कमी आई है। इसका अभी तक हल नहीं निकाला गया। उन्होंने बताया कि हिमाचल परिवहन निगम के कर्मचारियों को पेंशन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मई 1995 में लागू की थी। संघ ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री मंच की लंबित पड़ी मांगों को जरूर पूरा करेंगे। संघ ने अन्य सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर निगम कर्मियों को भी ट्रेजरी के माध्यम से पेंशन की व्यवस्था करने का आग्रह किया। पांच साल तक सेवानिवृत्त परिवहन कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया। सुरेंद्र ने सरकार से आग्रह किया है कि निगम को बदल कर रोजवेज का दर्जा दिया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से 29 माह से 23 प्रतिशत डीए जल्द दिए जाने की मांग की। इस मौके पर नारायण दास, मदन लाल, मधु शर्मा, चंदु लाल, श्याम पाल, सुखदास, ध्यान सिंह और ईश्वरी प्रसाद मौजूद रहे।

Related posts