शिलाई कालेज में सरकार के खिलाफ हल्ला

शिलाई कालेज में सरकार के खिलाफ हल्ला
शिलाई (सिरमौर)। दिन प्रतिदिन हो रहे भीषण हादसों को लेकर राजकीय महाविद्यालय शिलाई के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कक्षाओं का बहिष्कार किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जहां जिला प्रशासन तथा सरकार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में दुर्घटनाओं को रोकने में असफल बताया, वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए भी योजना बनाई। सोमवार को कालेज के छात्र-छात्राओं ने टिंबी के समीप हुए हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कक्षाओं का बहिष्कार किया। साथ ही जिला प्रशासन तथा वर्तमान सरकार की नाकामयाबी के खिलाफ अपना आक्रोश निकाला।
छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए आए दिन हो रही भीषण दुर्घटनाओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। छात्रों का साफ तौर पर कहना था कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार भीषण दुर्घटनाएं हो रही हैं, मगर परिवहन निगम तथा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। विभाग तथा सरकार जनता को दिखाने के लिए दुर्घटना स्थलों का दौरा कर रहे हैं। दुर्घटना में मारे गए परिवारों को झूठा तथा कोरा आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन, ऐसी दुर्घटनाएं क्याें और किस आधार पर हो रही हैं? इसके बारे में कोई होमवर्क नहीं कर रहा। इससे पूर्व शिलाई कालेज के छात्र-छात्राओं ने टिंबी हादसे में मरे लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर छात्रों ने बाद में नाया चौक, मुख्य बाजार, अस्पताल रोड आदि स्थानों से गुजरकर सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर प्रकाश, रामलाल, पदम, बलदेव, नीरज, सुमन सहित दर्जनों छात्र एससीए अध्यक्ष गोपाल के नेतृत्व में प्रदर्शन करते रहे।

Related posts

Leave a Comment