हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि बुधवार को हुई शिक्षा विभाग की अहम बैठक में विभाग को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने कहा कि साल 2023 से ही विभाग को मजबूती देने का काम किया जा रहा है और हर जिले के अधिकारियों से रिपोर्ट ली गई है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि अधिकारियों को सामने आ रही परेशानियों का समाधान करने के लिए कहा गया है। आने वाले में भी जरूरत के मुताबिक स्कूलों को मर्ज करने के लिए भी फैसले लिए जाने हैं।