
ऊना। आरंभिक शिक्षा विभाग की ओर से ऊना में शास्त्री अध्यापक के चार रिक्त पदों पर भरती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए केवल पूर्व सैनिकों को ही मौका दिया जाएगा। वह भी केवल ऊना जिले से संबंधित। योग्य एवं इच्छुक आवेदक ऊना एवं अंब स्थित रोजगार कार्यालयों में संपर्क कर सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी आरसी कटोच ने बताया कि आरंभिक शिक्षा ऊना जिले की ओर से शास्त्री (अनुबंध आधार पर) के चार पदों को भरा जा रहा है। इसमें केवल पूर्व सैनिकों को तैनाती दी जाएगी। इस कड़ी में दो पदों पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। एक पद पर अनुसूचित जाति एवं एक पर अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित अभ्यर्थी को नियुक्ति दी जानी है। अभ्यर्थियों के नाम ऊना और अंब के रोजगार कार्यालयों में ही पंजीकृत होने चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक एवं शास्त्री होनी अनिवार्य है।