
खरड़। गांव धड़ाक में मंगलवार रात लूट की नियत से आए दो बाइक सवार युवकों ने शराब ठेकेदार के कर्मचारियों पर हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, साथी को सिविल अस्पताल खरड़ में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या एवं हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को अभी तक बदमाशों को काबू करने में कोई सफलता नहीं मिली है।
समराला निवासी परविंदर सिंह द्वारा पुलिस में दर्ज कराए बयान के अनुसार वह वाशणू ट्रेडर्स शराब ठेकेदार के यहां काम करता है। वह क्षेत्र के सभी शराब ठेकों से कैश की उगाही करता है। रोजाना की तरह वह अपने सहकर्मी गांव पाऊंटा, रनौता, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश निवासी केशव रवावत के साथ महिंद्रा पिकअप नंबर एचआर37-8869 से मंगलवार को उगाही पर निकले था। वह दोनों जब मजात-धड़ाक रोड पर स्थित शराब के ठेके पर 8.30 बजे पहुंचे, तो उन्होंने हीरो होंडा बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों को ठेके से भागते देखा। बाइक पर नंबर मिटा हुआ था। मात्र सीएचजैड ही पढ़ा जा रहा था। उन्हें संदेह हुआ तो बाइक का पीछा किया। लगभग ढाई किलोमीटर आगे उन्होंने बाइक सवार युवकों को रोका, तो दोनों पक्षों में झड़प हो गई। केशव गाड़ी से नीचे उतरकर उनसे बात करने लगा। इसी बीच उनमें से एक युवक ने तेजधार हथियार से उसके पेट में कई वार कर डाले। वहीं गाड़ी में बैठे परविंदर पर भी उसके साथी ने तेजधार हथियार से जांघ एवं पेट में कई वार किए गए। दोनों गंभीर घायल हो गए तथा आरोपी फरार होने में सफल रहे। इस दौरान केशव (30 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। परविंदर को लोगों ने अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक चार बहनों में इकलौता भाई था, जो अपने पीछे चार माह की बेटी छोड़ गया है।
पहले ठेके पर लूट करना चाहते थे कातिल
गांव धड़ाक स्थित शराब के ठेके पर तैनात कारिंदे शेरसिंह के अनुसार वह ठेके पर मौजूद था, जब बाइक पर एक युवक उसके पास आया। उसके मुंह पर रूमाल बंधा था, जबकि उसका साथी बाइक स्टार्ट कर बाहर ही खड़ा था। उस युवक ने उसे तेजधार हथियार दिखाकर नगदी की मांग की। वह काउंटर के पास रखा डंडा उठाने लगा, तभी ठेके के कर्मचारियों की गाड़ी आ गई। जिसे देख युवक भाग निकले। गाड़ी में सवार दोनों कर्मचारी बाइक सवारों का पीछा करने लगे। थोड़ी दूर रोकने पर आरोपियों ने उन पर हमला कर उनमें से एक की हत्या कर दी। खरड़ थाना प्रभारी पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि वारदात की जांच की जा रही है। अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा है।