वीरभद्र से उठाएंगे युक्तिकरण का मसला

रामपुर बुशहर। शिमला जिले के प्रवक्ता युक्तिकरण मसले को अब नई सरकार के समक्ष रखने की तैयारी में हैं। पूर्व सरकार की ओर से लागू युक्तिकरण नीति से प्रभावित प्रवक्ताओं को पूर्ण आशा है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह उनकी पुकार अवश्य सुनेंगे।
पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश में युक्तिकरण नीति लागू की है। इसके तहत राज्यभर में पीटीए प्रवक्ताओं के करीब 600 पदों का युक्तिकरण हुआ है। इसलिए प्रवक्ताओं ने इसका शुरू से ही विरोध किया लेकिन सरकार ने उनकी नहीं सुनी। नीति में न केवल रोजगार कम करने का प्रयास किया गया है बल्कि इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में छात्रों को मन माफिक विषय चुनने का अधिकार भी खत्म किया गया है। पूर्व सरकार की इस नीति से परेशान प्रवक्ता अब इस मसले को नई सरकार के समक्ष उठाएंगे। शिमला जिला प्रवक्ता संघ के महासचिव यशपाल ठाकुर ने कहा कि जल्द जिले के प्रवक्ता इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलेंगे। उन्हें पूर्ण आशा है कि जिस मांग को पूर्व सरकार पूरी नहीं कर पाई वीरभद्र सिंह उसे अवश्य पूरी करेंगे। उन्होंने जिले के प्रवक्ताओं से इस मुद्दे को लेकर एकजुट होने की अपील की है।
इनसेट
प्रवक्ताओं ने वीरभद्र को दी बधाई
वीरभद्र सिंह के छठी बार मुख्यमंत्री बनने पर शिमला जिले के प्रवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में जिला शिमला प्रवक्ता संघ के प्रधान हरि शर्मा, महासचिव यशपाल ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश कश्यप, उपाध्यक्ष दुर्गा मेहता, सह सचिव डा. विनोद, मुख्य संरक्षण एमसी ठाकुर, सलाहकार प्रेमनाथ शर्मा, डा. शुक्ला, विपिन नेगी, रंजन महंत, सोहन दत्ता, एलएल नेगी, डा. अश्वनी, एलएल टेकटा, आरसी गुप्ता, मदन, रोशन वर्मा, केएन शर्मा, एसएस चौहान, राजेंद्र चोपड़ा, रामलाल शर्मा, रणधीर राठौर, राजेंद्र खशिया, मोहन वर्मा, बृजलाल ठाकुर, पीपी दुल्टा, देवेंद्र लक्टू, नारायण लक्टू, अमीन नेगी, प्रेमजीत चौहान, सचिन कायथ आदि शामिल हैं।

Related posts