कई छात्रों के भविष्य पर लटकी तलवार!

रामपुर बुशहर। प्रदेश के कालेजों में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ रहे बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन नई दिल्ली से जमा दो उत्तीर्ण किए छात्रों के भविष्य पर तलवार लटक गई है। हिमाचल विवि ने बीए प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा के लिए इन छात्रों की ओर से भरे गए फार्म रिजेक्ट कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह बोर्ड हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के समकक्ष नहीं है। उक्त बोर्ड हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के समकक्ष है इसका छात्रों को विवि में लिखित प्रमाण देना होगा तभी वे सालाना परीक्षा में बैठ पाएंगे।
हिमाचल में बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन नई दिल्ली से जमा दो की कक्षा उत्तीर्ण किए कई छात्र बताए जा रहे हैं। प्रदेश के कालेजों में आसानी से एडमिशन लिए ये छात्र अब संकट में फंस गए हैं। हिमाचल विवि ने उक्त बोर्ड को हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के समकक्ष न मानते हुए इन छात्रों की ओर से बीए प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा के लिए भरे फार्म रिजेक्ट कर दिए हैं। अकेले रामपुर कालेज में ही करीब 14 छात्रों के परीक्षा फार्म रिजेक्ट बताए गए हैं। प्रदेश में कितने विद्यार्थियों पर गाज गिरी होगी यह आंकड़े तो नहीं मिल पाए लेकिन विवि के कठोर कदम से इन छात्रों का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि विवि ने छात्रों से उक्त बोर्ड के हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के समकक्ष होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा है। तभी वे परीक्षा देने के पात्र होंगे। अगर वे समकक्ष का ठोस प्रमाण पत्र नहीं दे पाए तो परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। विवि परीक्षा नियंत्रक डा. नरेंद्र अवस्थी ने बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन नई दिल्ली से जमा दो उत्तीर्ण किए छात्रों के फार्म रिजेक्ट किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पूरी छानबीन पर यह कदम उठाया गया है।

Related posts