विश्वकर्मा दिवस पर मां के दरबार पहुंचे श्रद्धालु

नयनादेवी : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में छुट्टïी के चलते बुधवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए और अपने घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा दिवस होने के कारण सभी फैक्टरियां बंद होने के कारण श्रद्धालुओं का सुबह से तांता लगा रहा है और मंदिर में काफी भीड़ रही। दोपहर की आरती तक श्रद्धालुओं की लाइनें मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर तक पहुंच गईं। भीड़ पर नियंत्रण रखने हेतु श्रद्धालुओं को फ्लाई ओवर से मंदिर भेजा गया।

मंदिर अधिकारी सुखदेव ठाकुर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर में ही मौजूद रहे तथा सुरक्षा कर्मियों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा गत दिवस दीपावली के उपलक्ष्य पर स्थानीय पुजारी वर्ग ने विश्व शांति हेतु हवन किया और प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालीं। दीपावली के शुभ अवसर पर हर वर्ष पुजारी वर्ग द्वारा यहां हवन किया जाता है। यह हवन सुबह 4 से लेकर रात 9 बजे तक चलता है। इसके अलावा मंदिर के आसपास के क्षेत्र में पटाखों पर भी प्रतिबंध लगा रहा।

Related posts

Leave a Comment