
नयनादेवी : सुरक्षा की दृष्टि से अगर विदेशी निवेश से लाभ होता है तो इसका स्वागत किया जाएगा और अगर करियाने की दुकानें विदेशी चलाएं तो इसका विरोध होगा। ये शब्द मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने माता नयनादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद प्रैस वार्ता में कहे। उन्होंने कहा कि एफडीआई के माध्यम से हिमाचल में हवाई अड्डों का निर्माण, रेलवे का विस्तार एवं सड़कों-पुलों का निर्माण होता है तो इसका स्वागत होगा परंतु यदि राज्य के खुदरा बाजार में सीधे विदेशी निवेश किया जाता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि रिटेल में एफडीआई के आने से छोटे व्यापारियों को रोजी-रोटी के लाले पड़ जाएंगे।
प्रो. धूमल ने कहा कि एफडीआई के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने हिमाचल को विश्वास में नहीं लिया है। उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा को पत्र लिखकर हिमाचल में एफडीआई पर राज्य सरकार की राय को स्पष्टï किया था परंतु आनंद शर्मा ने पत्र का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।
बागियों पर फैसला संगठन लेगा
एक प्रश्न के जवाब में धूमल ने कहा कि भाजपा दोबारा प्रदेश की बागडोर संभालेगी तथा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। बागियों बारे पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में प्रो. धूमल ने कहा कि इस बारे में संगठन एवं हाईकमान तय करेगा। उन्होंने कहा कि आनंदपुर-नयनादेवी रोप-वे का कार्य जल्द शुरू होगा क्योंकि वन विभाग से इसकी क्लीयरैंस मिल गई है। उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर को हिमाचल को पूंजी निवेश में अवार्ड मिलने जा रहा है। इस अवसर पर विधायक रणधीर शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबा रणजीत सिंह, जिला फैडरेशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, मंडल महामंत्री राम कुमार शर्मा व नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शर्मा भी मौजूद रहे।