
हमीरपुर। विद्युत बोर्ड शिकायत कक्ष की निर्माणाधीन दूसरी मंजिल के निर्माण कार्य को लेकर विवाद खड़ा हो गया है जिस कारण अब निर्माण कार्य पुलिस के पहरे में चल रहा है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने अपनी इमारत (भवन) की शो बचाने के लिए निर्माणाधीन दीवार ही गिरा दी। व्यक्ति निर्माण कार्य का विरोध कर रहा था। इसके चलते विद्युत बोर्ड प्रबंधन ने पुलिस के पास शिकायत की तथा निर्माण कार्य जारी रखने के लिए पुलिस का सहारा लिया। एक दर्जन पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में निर्माण कार्य चल रहा है।
विद्युत बोर्ड के अतिरिक्त सहायक अभियंता राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि शिकायत कक्ष की ऊपरी मंजिल पर कमरे का निर्माण किया जा रहा था। यहां उपकरण लगाए जाने हैं लेकिन निर्माणाधीन भवन के साथ लगते भवन के मालिक ने रात के समय सात फीट दीवार को गिरा दिया। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई। इसके उपरांत बोर्ड कर्मचारी एसडीओ सब डिवीजन-1 राजकुमार गौतम, हरवंश परमार और राकेश कुमार वर्मा उपायुक्त और एसपी से मिले और भवन निर्माण को लेकर पुलिस सहायता की मांग रखी। इसके बाद जमीन की निशानदेही की गई। अब पुलिस की देखरेख में कार्य चल रहा है। एसडीओ राजकुमार गौतम ने बताया कि दीवारें गिराने की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है।