विद्यार्थियों को खिलाई जाएंगी आयरन की गोलियां

धर्मशाला। अनीमिया से निपटने के लिए प्रदेश शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एकजुट होकर मुहिम शुरू की है। इसके अंतर्गत स्कूलों में पढ़ने वाले छठी से 12वीं तक के छात्रों को हर सप्ताह आयरन की गोलियां दी जाएंगी। इसी मुहिम के चलते शिक्षा विभाग जिला कांगड़ा ने समस्त खंड अधिकारियों की बैठक आयोजित की। बैठक में आठ नवंबर को शिमला में हुई शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग के बारे में चर्चा की गई। इसमें स्वास्थ्य विभाग से संबंधित डाक्टर व अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने खंड परियोजना अधिकारियों को अनीमिया के बारे में जानकारी दी।
उच्च शिक्षा उप निदेशक विधि चंद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि विभाग पहले स्कूल प्रमुख व एक अन्य अध्यापक को विशेष ट्रेनिंग देगा। उसके पश्चात स्कूलों में आयरन की गोलियों की खेप जारी की जाएगी। छात्रों को हर सप्ताह एक आयरन की गोली खिलाई जाएगी। इसके लिए विभाग ने एक विशेष दिन भी तय कर दिया है। विभाग ने यह आदेश जारी किए हैं कि हर बुधवार छात्रों को दोपहर के भोजन के बाद आयरन की गोली खिलाई जाएगी। इसके अलावा विभाग ने एक और शर्त रखी है कि बच्चों को गोली खिलाने से पहले अध्यापकों को गोली खाना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डा. आरके सूद भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

22 प्रतिशत लोग अनीमिया से ग्रस्त
प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़े के अनुसार कुल जनसंख्या में से 22 प्रतिशत लोग अनीमिया से ग्रस्त हैं। इसमें से 15 से 19 वर्ष के लड़कियों का आंकड़ा 50 प्रतिशत व 30 प्रतिशत लड़के अनीमिया के शिकार हैं। इसके अलावा प्रदेश में इसी उम्र के 47 प्रतिशत लड़कियां व 58 प्रतिशत लड़के अंडरवेट हैं। इसी आंकड़े को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग ने यह अहम मुहिम छेड़ी है।

Related posts