लापता युवती की जंगल में मिली लाश

गगरेट (ऊना)। क्षेत्र के गांव बड़ोह में पिछले डेढ़ माह से लापता युवती नेहा के क्षत-विक्षत शव बुधवार को गांव के जंगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गगरेट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बडोह के निवासी जगदीश के घर में रह रही उसकी दोहती 18 वर्षीय नेहा पुत्री तिलक राज पिछले लगभग डेढ़ माह से लापता थी। इसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में भी की गई थी। बुधवार सुबह जंगल में लकड़ी इकट्ठी कर रहे कुछ लोगों ने झाड़ियों में एक महिला की लाश पड़ी देखी तो इसकी सूचना पंचायत प्रधान अशोक कुमार को दी। इसके उपरांत पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू की। लाश गल-सड़ चुकी थी। बाद में मृतक नेहा के परिजनों ने लाश की पहचान की। थाना प्रभारी दीवान चंद शर्मा ने बताया कि जंगल में मिली लाश की शिनाख्त नेहा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले के संदर्भ में अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।

Related posts