
बद्दी (सोलन)। बद्दी से लापता हुआ एक कामगार उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मनु नगर से मिल गया है। मारपीट के बाद कामगार हरिशंकर रात को ही बिना बताए अपने घर रवाना हो गया था। जिसके बाद उसके परिजनों से मारपीट करने वाले लोगों पर किडनैप करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मारपीट करने वाले दो लोगों पर धारा 452, 323 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के गांव मनुनगर निवासी छोटे लाल ने पुलिस दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वहअपने भाई हरिशंकर के साथ बिलांवाली में किराए के मकान में रहता है। इसी मकान के साथ उसकी बड़ी भाभी भी किराए के मकान पर रहती है। सोमवार मध्य रात्रि उसकी भाभी ने पड़ोस में रहने वाले एक मकैनिक हैप्पी व उसके साथी से उसकी तथा उसके बड़े भाई हरिशंकर की धुनाई कराई। लातों घुसों से मारपीट करने के बाद उसके भाई लापता हो गया। पुलिस ने मौके पर खून के निशान भी मिले हैं।
डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी हैप्पी और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हरिशंकर मारपीट के बाद बिना बताए बरेली चला गया था। घर से सूचना आने के बाद छोटे लाल ने हरिशंकर के घर पर होने की बात कही है, लेकिन पुलिस ने मारपीट करने पर मामला दर्ज कर लिया है। शीघ्र ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।