
ठियोग (शिमला)। गत 10 दिसबंर को थाना ठियोग में बीना नाम की महिला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि कुछ लोगों ने उससे करीब दो लाख बीस हजार रुपये छीन लिए थे। महिला ने बताया था कि वह पैसे लेकर केल्वी से शिमला आ रही थी। इतनी बड़ी रकम से वह बैंक में एफडी करवाना चाहती थी। महिला ने अपने गले में डाला सोने का हार भी गुम होने की बात कही थी। लेकिन, दो तीन दिन के बीच ही ठियोग पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए साफ कर दिया कि महिला ने युवकों के खिलाफ गलत रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। डीएसपी सागर चंद शर्मा ने बताया कि महिला ने जिन युवकों पर लूटपाट का आरोप लगाया था। पुलिस ने सभी को थाना में बुलाकर पूछताछ की है। साथ ही महिला के बारे में भी पता किया है। उन्होंने बताया कि महिला अपनी बुआ के घर क्यारटू से आई थी। साथ में मात्र पांच सौ रुपये भी अपनी बुआ से लेकर आई थी। इसके बाद महिला ठियोग में किसी होटल में ठहरी हुई थी। पुलिस ने सभी तथ्यों को सुलझाते हुए साफ कर दिया कि महिला ने थाना में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने बीना नाम की महिला पर थाना में झूठी रिपोर्ट करवाने के लिए मामला दर्ज कर लिया है। छानबीन की जा रही है।