लड़कियों से छेड़छाड़ की तो खैर नहीं

मंडी : शहर में लड़कियों को छेडऩे वाले मजनुओं की अब खैर नहीं है। जिला पुलिस ने ऐसे मजनुओं से निपटने के लिए एक एंटी इव टीजिंग टीम गठित की है जो शहर में शाम को 5 से 10 बजे तक पैनी नजर रखेगी। दिल्ली में हुए गैंगरेप के बाद मंडी पुलिस ने टीम गठित कर शहर में रह रही महिलाओं व लड़कियों के लिए सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध कर दिया है। अब अगर भविष्य में कोई मजनंू महिला या लड़की को छेड़ता है तो वे इस टीम से तुरंत संपर्क कर सकती हैं।

शहर में टीम ने वीरवार से अपनी गश्त करना शुरू कर दी है। टीम शहर में केवल 5 घंटे ही गश्त करेगी क्योंकि शाम के समय युवतियां व महिलाओं सहित अन्य लोग बाहर घूमने के लिए निकले होते हैं। शहर में यह टीम गठित करने से पहले महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़छाड़ के मामले आते रहे हैं जिसे देखते हुए ही अब मंडी पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं ताकि युवतियां और महिलाएं बिना किसी चिंता के आराम से बाजार में घूम सकें।

मजनुओं में अधिकतर टीन आयु युवा शामिल रहते हैं जोकि देर शाम तक शहर की सड़कों में घूमते हुए देखे गए हैं। ऐसे मजनुओं द्वारा स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं व लड़कियों को तंग करने के अधिक मामले हाल ही में सामने आए हैं लेकिन स्कूल में पढऩे वाली इन छात्राओं को मजनुओं को मजा चखाने के लिए सही तरीका मालूम न होने के कारण वे इव टीजिंग का अधिक शिकार बनती हैं।

9 सदस्यों की है टीम
मंडी पुलिस द्वारा गठित की गई एंटी इव टीजिंग टीम 9 सदस्यों की है जिसमें 2 कांस्टेबल, 2 महिला कांस्टेबल, 4 होमगार्ड के जवान व एक मुखिया हैड कांस्टेबल शामिल होगा। टीम रोजाना शाम को वर्दी में ही गश्त करेगी। गश्त के दौरान यदि कोई शरारत करता हुआ पाया जाता है तो मजनंू को तुरंत चौकी ले जाकर लड़की की ओर से मामला दर्ज करवाया जाएगा।

24 घंटे सक्रिय रहेगी टीम
एंटी इव टीजिंग टीम शहर में कुल 5 घंटे गश्त करेगी लेकिन इन 5 घंटों के अलावा भी टीम 24 घंटे सक्रिय रहेगी। यदि शहर में कहीं भी लड़की के साथ छेड़छाड़ की जा रही हो तो वह टीम मुखिया के नम्बर पर तुरंत सम्पर्क कर सकती है। मंडी शहर में गठित की गई इस टीम के मुखिया हैड कांस्टेबल दलीप है जिनका मोबाइल नम्बर 94180-13890 है। इस नम्बर पर कभी भी कोई भी महिला या लड़की इव टीङ्क्षजग होने पर संपर्क कर सकती है। मुखिया से बात होने के बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी।

लड़कियों को छेडऩे वाले मजनुओं से निपटने के लिए एंटी इव टीजिंग टीम गठित की गई है जो अब रोजाना शाम को शहर में गश्त करेगी।
अभिषेक दुल्लर, एसपी मंडी

Related posts