रोहतांग दर्रे समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

मनाली। रोहतांग दर्रे सहित मनाली और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बुधवार को दोपहर बाद पहाड़ों में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया। मनाली और कुल्लू घाटी में बादल छाने से लाहौल लौटने वाले लोगों में अफरातफरी मची रही।
एचआरटीसी की बसों सहित दर्जनों वाहनों में लौहलियों ने दर्रे को आरपार किया। लाहौल में मंगलवार को ही बादल छा गए थे। मनाली में बुधवार को मौसम खराब हुआ। रोहतांग सहित हामटा जोत, अनुमान टिब्बा, इंद्र किला, धुंधी की पहाड़ियों, मनालसू जोत, भृग और दशैहर की चोटियों में बर्फ की सफेद चांदी बिछ चुकी है। दूसरी ओर लाहुल की समस्त ऊंची चोटियों में भी बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो चुका है। दर्रा पार करने वालों की मदद को स्थापित बचाव चौकियां भी सतर्क हो गई हैं। मनाली प्रशासन ने भी मौसम को ध्यान में रखकर ही दर्रा लांघने की सलाह दी है। बुधवार को मौसम खराब होने के चलते दोपहर बाद एक दर्जन से अधिक छोटे वाहनों में लाहुलियों ने घरों का रुख किया। पहाड़ों पर बर्फबारी होने से लाहौल और मनाली घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बचाव चौकी मढ़ी के प्रभारी अनिरुद्ध ने बताया कि बुधवार को दोपहर तक दर्रे में धूप खिली रही लेकिन दोपहर बाद बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया। दर्रे के उस पार कोकसर बचाव चौकी के प्रभारी लुदर ने बताया कि मौसम की परिस्थितियों के देखकर ही लोगों को दर्रा पार करने की सलाह दी जा रही है। बताया कि बुधवार को दर्रे में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। लेकिन सभी वाहन सुरक्षित दर्रे के आरपार हो गए हैं।
Share

Related posts

Leave a Comment