
रोहडू। रोहडू नगर में मारपीट के एक मामले में दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को शिमला रेफर कर दिया गया है। मारपीट के इस मामले में दो पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार शाम करीब पौने सात बजे की है। बलबीर चौहान और विकास उर्फ रूबी के बीच मारपीट हो गई। इसमें बलबीर चौहान गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे सिविल अस्पताल रोहडू से प्राथमिक उपचार के बाद शिमला रेफर कर दिया गया है। जबकि, विकास उर्फ रूबी का इलाज सिविल अस्पताल रोहडू में चल रहा है। मामले में क्रास एफआईआर दर्ज करवाई गई है। बलबीर चौहान द्वारा दर्ज करवाए गए मामले के अनुसार शुक्रवार शाम करीब पौने सात बजे उसने अपने होटल के वेटर को शराब लाने के लिए समीप के ठेके में भेजा। ठेके वाले ने वेटर को प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब दी। इस पर वह स्वयं ठेके में गया तथा उसने शराब का बिल मांगा। इस बीच जब वह अपने होटल वापस जा रहा था, तब विकास उर्फ रूबी ने उसकी आंख पर पत्थर से वार किया। रूबी ने गाड़ी का शीश भी तोड़ दिया। पत्थर से उसके सिर पर भी वार किया गया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 323, 427 तथा 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं क्रास एफआईआर में विकास (रूबी) ने बलबीर चौहान के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। रूबी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि बलबीर चौहान ने गाली गलौज करने के बाद मारपीट शुरू की। बलबीर चौहान तथा उसके साथी ने उसके साथ मारपीट की है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504, 34 के मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी रोहडू राजकुमार चंदेल ने बताया कि मारपीट के मामले में क्रास एफआईआर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।