
ददाहू (सिरमौर)। अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले में शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। पूरे रेणुका क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से चार सेक्टरों में बांटा गया है। जहां पुलिस की विशेष व पैनी नजर रहेगी। रेणुका क्षेत्र में 462 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनाती दी गई है। सभी कर्मी 22 नवंबर से ही मेले में अपना अपना मोर्चा संभालेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएसपी संजीव लखनपाल को रेणुका मेले का पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। एक इंसपेक्टर रेणुका मेेले में उनका सहायक रहेगा।
इसके अतिरिक्त मेले में छह उप निरीक्षक एनजीओ, 19 एएसआई, 59 मुख्य आरक्षी, 168 आरक्षी, 45 महिला पुलिस, 152 होम गार्ड के जवान तथा 11 महिला गृह रक्षक मेले क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं देंगे। इस के अतिरिक्त जिले का बम निरोधक दस्ता, डाग स्क्वार्ड भी मेले में पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा। अवैध तौर पर यहां-वहां पार्क किए गए वाहनों को उठाने के लिए विभाग की एक विशेष क्रेन मेला क्षेत्र में तैनात रहेगी।
मेला क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए पुलिस सहायक कक्ष की स्थापना की जाएगी। जोकि मेले में 24 घंटे अपनी सेवाएं देगा। मेले के दौरान मंदिर में नारियल चढ़ाने व आग्नेय शस्त्रों तथा हथियारों को लेकर चलने पर भी पूूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। मेले में चोरी तथा छीना-झपटी की घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस के जवान सादी वर्दी में सेवाएं देंगे।
जिला पुलिस प्रमुख रामेश्वर ठाकुर ने जिला पुलिस की ओर से रेणुका मेले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि 22 नवंबर को सभी जवानों को पूर्वाभ्यास करवा कर ड्यूटी पर भेजा जाएगा। एसपी ने यह भी बताया कि मेले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाया जाएगा।