रूसा के खिलाफ कुल्लू कालेज में प्रदर्शन

कुल्लू। रूसा प्रणाली के तहत दिए जा रहे दाखिले पर कुल्लू कालेज की एसएफआई, एनएसयूआई तथा एबीवीपी ने धरना-प्रदर्शन किया। तीनों छात्र संगठनों ने रूसा का कड़ा विरोध करते हुए प्रदेश विश्वविद्यालय को प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन भेजा। एसएफआई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के चलते छात्रों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने रूसा के तहत दिए जा रहे प्रवेश को छात्र विरोधी बताया। कहा कि इसमें 120 सीटों का प्रावधान है। इन सीटों के भरने पर बाकी छात्र प्रथम वर्ष में दाखिला नहीं ले पाएंगे। एबीवीपी ने भी कालेज परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर रूसा का विरोध किया। एबीवीपी के जिला संयोजक जानेश ठाकुर ने कहा कि रूसा प्रणाली को लागू करने से कई छात्र परीक्षा से वंचित होंगे। एनएसयूआई ने भी रूसा के खिलाफ हल्ला बोलते हुए इसे छात्रों के हितों के प्रति खिलवाड़ बताया है। जिला अध्यक्ष रोहित महाजन ने कहा कि एनएसयूआई इसका कड़ा विरोध करेगी। एसएफआई और एबीवीपी ने चेतावनी दी कि अगर रूसा प्रणाली को वापस नहीं लिया गया तो वे आंदोलन को और भी तेज करेंगे।

Related posts