रुका हुआ मानदेय नहीं दिया तो होगा घेराव : संघ

बिझड़ी ( हमीरपुर)। आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर्स की बैठक ब्लाक बिझड़ी में भारतीय मजदूर संघ के जिला सचिव प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भारतीय मजदूर संघ को अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए एक मांग पत्र सौंपा। भारतीय मजदूर संघ ने बैठक में निर्णय लिया कि आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स का मानदेय का नोटिस बाल विकास परियोजना अधिकारी बिझड़ी को दिया जाए।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि 15 दिन के अंदर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का रुका हुआ मानदेय न दिया गया तो भारतीय मजदूर संघ बाल विकास परियोजना कार्यालय का घेराव करेगा। वर्कर्स एवं हेल्पर्स ने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमत 1331 रुपए हो गई है। जबकि सरकार द्वारा प्रति बच्चा 25 पैसे की दर से खर्चा दिया जा रहा है जो पर्याप्त नहीं है। ये सिलसिला गत 15 वर्षों से चल रहा है। 15 वर्ष पूर्व गैस सिलेंडर की कीमत मात्र 80 रुपए के करीब थी। आंगनबाड़ी वर्करों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ वर्कर लगाने की भी मांग की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि आंगनबाड़ी केंद्र का किराया दो सौ रुपए दिया जाता है, जबकि मकान मालिक को 700 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक लेने को भी बड़ी मुश्किल से सहमत होते हैं। विभाग नई-2 कमेटियां बनाने को मजबूर करता है। जबकि गांव के लोग बार-बार कमेटी की बैठक में आने से परहेज करते हैं।
ब्लाक प्रधान सुदेश कुमारी, सचिव अनीता कुमारी, वीना देवी, सरोज कुमारी, मीरां देवी, सपना देवी, कल्पना देवी, सपना, अनीता कुमारी, रंजना देवी आदि कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया।

Related posts