
नई टिहरी। टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज के बीटेक प्रथम वर्ष इलेक्ट्रिक इंजीनियर के छात्र प्रखर जैन गणित में पाई को हटाकर टाऊ लाने विषय पर एक से दिसंबर से दादरा और नगर हवेली में होने वाली गणित, विज्ञान और पर्यावरण प्रदर्शनी में अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से एक से सात दिसंबर तक सिलवासा दादरा और नगर हवेली (केंद्र शासित प्रदेश) में आहूत होने वाली 39 जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी के लिए टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज भागीरथीपुरम के बीटेक प्रथम वर्ष इलेक्ट्रिक इंजीनियर के छात्र प्रखर जैन गणित से पाई को हटाकर टाऊ को लाने विषय पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। प्रखर राज्य से अकेला छात्र है, जिसके प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना गया है। यदि प्रोजेक्ट का चयन किया जाता है, तो अगले वर्ष से एनसीईआरटी की पुस्तक में इसे शामिल किया जाएगा। प्रखर ने 12 वीं तक की शिक्षा केवी आईएमए देहरादून से ली है, और देहरादून का ही रहने वाला है। प्रखर के प्रोजेक्ट को प्रदर्शनी में शामिल करने पर टीएचडीसी इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक एएल शाह, उपकुल सचिव डा. डीके चौहान, प्रोग्राम शिवानी गुसाईं सहित कालेज प्रशासन ने खुशी व्यक्त की है।