
चम्बा : करीब 29 दिनों से लापता महिला का शव शनिवार को रावी नदी में बहता हुआ मिला। शनिवार को जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि चमेरा-1 के जलाश्य में एक शव बह रहा है तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। जब शव की जांच की तो शव की पहचान नीतू पत्नी रामकृष्ण निवासी मोडा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि 1 दिसम्बर को नीतू ने भडिय़ां पुल से रावी नदी में छलांग लगा दी थी। पुलिस ने 2 दिसम्बर को महिला के पति के खिलाफ 498-ए व 306 के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कुलभूषण वर्मा ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। उनके अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को मदद मिलेगी।