
बद्दी (सोलन)। बद्दी और पंचकूला पुलिस को अभी तक विधायक रामकुमार को पकड़ने में कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है, वहीं उनके करीबियों को भी वीरवार को थाने में पूछताछ के लिए तलब किया गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि पंचकूला व हिमाचल पुलिस के सख्त रवैये के आगे रामकुमार क्या अपने आपको सरेंडर करेंगे या फिर उनका वकील माननीय उच्च न्यायालय में कोई नया ट्रंप कार्ड खेलेगा। रामकुमार के वकील ने माननीय उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत याचिका इस तर्क के साथ वापस ली है कि इस मामले में कई अन्य तथ्य व पहलु सामने आए हैं।
वहीं पंचकूला पुलिस व बद्दी पुलिस की अपनी कार्रवाई जारी है और वीरवार को जहां डीएसपी बद्दी अमित शर्मा व डीएसपी पंचकूला वीरेंद्र सांगवान के नेतृत्व वाली टीम ने रामकुमार के संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की, वहीं उनके करीबियों को भी पुलिस ने बददी थाने में पूछताछ के लिए तलब किया, जहां उन पर सवालों की बौछार की गई। सूत्र बताते हैं कि जिन लोगों को थाने में तलब किया गया, उनमें रामकुमार के रिश्तेदार, दोस्त व अन्य लोग शामिल है।
पुलिस की कार्रवाई है जारी : एसपी
जिला पुलिस बददी के एसपी एस अरूल कुमार ने कहा कि पंचकूला और बद्दी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। वीरवार को कुुछ लोगों को थाने में तलब कर उनसे पूछताछ की गई है।