राज्य स्पर्धा में कुल्लू को 14 मेडल

कुल्लू। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से हमीरपुर में आयोजित विशेष बच्चों की राज्य स्तरीय स्पर्धा में कुल्लू जिला की टीम ने 14 मेडल जीते हैं। कुल्लू के दल ने सात स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इन उपलब्धियों के लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने सभी खिलाड़ियों तथा टीम इंचार्ज हरिपाल शर्मा को बधाई दी है। हिमाचल स्पोर्ट्स एसोसिएशन फार विजुअली इंपायर्ड के जिला महासचिव बीआर कौशल ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला के 32 सदस्यीय दल ने शिरकत की थी।
कौशल ने बताया कि राज्य स्तरीय स्पर्धा की 100 मीटर रेस के सीनियर वर्ग में पंकज और अजय तथा जूनियर वर्ग में अरविंद तथा 200 मीटर दौड़ में संजीव ने गोल्ड मेडल जीता। रस्सी कूद के जूनियर वर्ग में विनाश तथा छात्रा वर्ग में संगीता ने भी स्वर्ण जीतकर कुल्लू का नाम रोशन किया है। राजकुमार ने जूनियर वर्ग की 400 मीटर रेस में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त कर सोने का तगमा अपनी झोली में डाला। जूनियर वर्ग की 100 मीटर रेस में अजय ने रजत, 200 मीटर में अजय ने सिल्वर, हेमा ने 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता है।
सीनियर वर्ग की 200 मीटर दौड़ में सुख राम ने सिल्वर तथा सीनियर वर्ग में देवयंती ने भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया। जूनियर वर्ग में संजीव तथा मुस्कान ने रस्सीकूद स्पर्धा में कांस्य जीता है। इसके अलावा सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समूह गान में पहला स्थान भी कुल्लू की टीम जीता। एकल गान स्पर्धा में कुल्लू की मुस्कान पहले और पंकज दूसरे तथा खेम सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

Related posts