रखालू में आग से 14 बकरियां व 11 भेड़ें जलीं

चंबा। ग्राम पंचायत झुलाड़ा के गांव रखालू में आग लगने से दो गौशालाएं और एक रसोई घर राख हो गया। आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सोमवार रात देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। इससे दो गौशालाएं और एक रसोई घर जलकर राख हो गया। आग लगने से लांबो राम पुत्र इंद्र राम निवासी रखालू की नौ बकरियां और छह भेडे़ं जल कर मर गईं। किरपा राम पुत्र हरि सिंह पांच भेड़ें, मोहन लाल पुत्र हरि सिंह की पांच बकरियां और ब्यास देव पुत्र इंद्र देव का रसोई घर आग की भेंट चढ़ गया। तहसीलदार शिव मोहन सिंह सैनी ने मौके पर पहुंच कर राहत राशि वितरित की। इस दौरान कानूनगो हंस राज रावत, क्षेत्रीय कानूनगो लवलीन, पटवारी दीपक कुमार उपस्थित रहे। तहसीलदार ने लांबो राम को 10 हजार, किरपा और मोहन लाल को पांच-पांच हजार जबकि ब्यास देव को दो हजार रुपये राहत राशि दी।

Related posts