योजनाओं की प्रगति देखने को कराएं स्थलीय निरीक्षण’

रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डीआरडीए) की शासी निकाय बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर सदस्यों ने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिए अधिकारियों और सदस्यों का भ्रमण कराने की मांग की।
जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष किशोरी नंदन डोभाल ने कहा कि ऐसे स्थानों में चेकडैम बनाए जाते हैं, जहां उसकी उपयोगिता नहीं होती है। इस दौरान बताया गया कि जखोली और अगस्त्यमुनि ब्लाक में वाहन न होने से विभागीय कार्यों में दिक्कत होती है। उर्मिला पटवाल ने बच्छणस्यूं क्षेत्र में पशुपालन जागरूकता शिविर आयोजित करने की मांग की। सीडीओ पीसी तिवारी ने बायएफ और पशुपालन विभाग को बाड़ा में शिविर लगाने के निर्देश दिए। ईश्वर बिष्ट ने कहा कि पीएमजीएसवाई के अंतर्गत निर्माणाधीन सणगू-सारी मोटर मार्ग पर सिर्फ चार किमी पैच का निर्माण होना बाकी रह गया है। जब तक इस भाग में निर्माण कार्य नहीं होता है, तब तक मार्ग का समुचित लाभ नहीं मिल पाएगा। बैठक का संचालन जिला विकास अधिकारी एमएस नेगी ने किया

Related posts