
सोलन। युवा सेवा एवं खेल कार्यालय की ओर से खंड स्तर और जिला स्तर पर युवा उत्सव आयोजित करने जा रहा है। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें सोलन के विभिन्न खंडों में प्रतियोगिता करवाई जाएगी। 27 नवंबर को धर्मपुर के सोगी बनारस में लोक नृत्य, लोक गीत, हारमोनियम लाइट, शास्त्रीय गायन, बासुंरी वादन, तबला वादन, सितार, कथक और नाटक प्रतियोगिता करवाई जाएगी। जिसकी समय सारणी भी निर्धारित की गई है। 28 नवंबर को बीआरसी भवन कंडाघाट में, 30 नवंबर को पुराना संस्कृत कालेज सोलन में, 1 दिसंबर को सेरा समाणा दाड़लाघाट में और 2 दिसंबर को रख घनसोट नालागढ़ में प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इस संबंध में जिला युवा सेवा खेल अधिकारी पृथ्वीराज भागचन्टा ने बताया कि सभी पांच खंडों से चयनित 25 सदस्यों का दल जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेगा। जिसका आयोजन 3 और 4 दिसंबर को आईटीआई सोलन में किया जाएगा।