
ऊना। स्थानीय राजकीय आईटीआई कैंपस में अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से आईटीआई छात्रों के लिए 10 अप्रैल को सुबह 8 बजे कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई प्राचार्य सीआर डंगी ने बताया कि कई ट्रेडों में आईटीआई कर चुके और आईटीआई अंतिम वर्ष की परीक्षाएं देने वाले प्रशिक्षु भी इस परीक्षा और इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया इस इंटरव्यू में प्रदेश भर से युवा भाग ले सकते हैं। कंपनी की ओर से आयोजित होने वाले इस कैंपस इंटरव्यू में फिटर, वेल्डर, पेंटर, मोटर मेकेनिक, टर्नर, आटो मोबाइल, डीजल मेकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, प्रोडक्शन एंड मेन्युफेक्चरिंग और टूल एंड डाई मेकर ट्रेडों में ट्रेंड युवा भाग ले सकते हैं। आवदेनकर्ताओं की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुभव के रूप में शून्य से 3 वर्ष तक के अनुभव प्राप्त युवाओं को चुना जा सकता है। उन्होंने बताया कि चयनित होने वाले युवाओं को मानेसर/गुड़गांव में अस्थाई कर्मचारियों के रूप में तैनाती दी जाएगी, जबकि उन्हें 13 हजार 800 रुपये प्रति माह वेतन के रूप में दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए प्रतिभागियों को अपने सभी मूल प्रमाणपत्र एवं उनकी प्रतिलिपियां, पहचान और निवास स्थानों के प्रमाण पत्रों सहित दो-दो पासपोर्ट साइज फोटो भी लाने होंगे। परीक्षा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा होल्डर्स और महिलाओं के लिए नहीं है।