युवती ने पति को बनाया साइबर आरोपी

अलीगढ़। पति द्वारा गाजियाबाद में दर्ज कराए गए ब्लैकमेलिंग के मुकदमे से बचने के लिए फरार चल रही सासनी गेट की साफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने अब अपने पति के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत बंगलूरू में एक मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उसने अपने पति पर आरोप मढ़ा है कि उसने उसकी ईमेल आईडी और पासवर्ड हैक कर उसका दुरुपयोग किया है। हालांकि इस मुकदमे में आरोपी बने पति ने बंगलूरू पुलिस को हकीकत बता दी है।
बता दें कि शहर की सासनी गेट की सीमा मित्तल और सुरेंद्र नगर निवासी आशीष गोयल की प्रेम कहानी का खुलासा उस वक्त हुआ, जब दोनों की अलग-अलग शादी के बाद भी दोनों में अलगाव नहीं हुआ। इसी बीच आशीष ने सुसाइड कर ली। जब सीमा के गाजियाबाद निवासी पति विशाल को यह पता लगा तो सीमा उसे रुपयों के लिए ब्लैकमेल करने लगी। फिलहाल विशाल की मां की ओर से सीमा व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है, जिसके बाद से सभी फरार हैं। सीमा के मेरठ निवासी बहनोई को गिरफ्तार कर लिया गया था, जो अब जमानत पर है। इधर, सीमा ने अब बंगलूरू के साइबर थाने में अपने पति विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें आरोप मढ़ा है कि विशाल ने उसकी ईमेल व आईडी हैक करके उसके गोपनीय दस्तावेज चोरी किए हैं और उसके विषय में भ्रामक जानकारियां अपलोड की हैं। विशाल के अनुसार इस पर बंगलूरू पुलिस ने उससे संपर्क किया तो उसने पूरी स्थिति से पुलिस को अवगत करा दिया। चूंकि वहां की पुलिस पहले से उसके प्रकरण से वाकिफ है, इसलिए पुलिस भी इस आरोप को गलत मान रही है। विशाल की मानें तो यह सब गाजियाबाद में दर्ज मुकदमे से बचने के लिए किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment