युवती के साथ दुराचार

दौलतपुर चौक (ऊना)। रायपुर मरवाड़ी में एक युवती के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। युवती ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर दुराचार का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस ने भी उसकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है, जबकि उसका मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उधर, दुराचार का आरोपी व्यक्ति फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। युवती का आरोप है कि 23 दिसंबर को जब वह जंगल में मवेशी चराने गई थी तो आरोपी व्यक्ति ने उसके साथ दुराचार कर डाला। एसपी सुमेधा द्विवेदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रायपुर मरवाड़ी की एक महिला ने दुराचार की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस पीड़िता का मेडिकल करवा रही है। मामले की छानबीन जा रही है।

Related posts