
ऊना। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने शिक्षा विभाग की ओर से जारी युक्तिकरण की अधिसूचना पर तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समूर कलां में आयोजित संघ की बैठक में अहम विषयों को बंद करने की अधिसूचना पर प्रवक्ताओं ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इसका कड़ा विरोध जताया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा एवं स्टीयरिंग कमेटी के अध्यक्ष केहर सिंह बैंस ने कहा कि युक्तिकरण के कारण शिक्षा के निजीकरण की प्रवृत्ति बढ़ेगी और सरकारी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को विषयों के चयन संबंधी सुविधा से वंचित होना पड़ेगा। जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवन मोदगिल, महासचिव राजीव कौशल ने कहा कि युक्तिकरण से गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के विषय खत्म होने से छात्रों को लक्ष्य आधारित शिक्षा प्राप्त करने से वंचित होना पड़ेगा और ऐसे विषयों को पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिनमें उनकी रुचि नहीं है। यदि शिक्षा विभाग ने अपने इस फैसले को जल्द न बदला तो उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। बैठक में प्राध्यापकों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर प्रवक्ता सुरेश कुमार, राम गोपाल डोगरा, नवीन कुमार, अजमेर सिंह, सुरेंद्र मनकोटिया, हरीष जोशी, अजय कुरियाला, राकेश मल्होत्रा, संजीव पराशर, विनय चंद्र, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, राम स्वरूप, उमेश शर्मा, सुभाष चंद्र, नीरज शर्मा, रमण विज, नरेंद्र पाल, रविंद्र कुमार, महेश कुमार, विक्रम जसवाल, एसके शर्मा, डा. देशराज शर्मा, मैडम सुदेश परिहार, रजनी, बिंदू भारद्वाज एवं अनीता सहित अन्य प्रवक्ता मौजूद रहे।