
नई दिल्ली। अब मेट्रो स्मार्ट कार्ड को यात्री खुद ही रिचार्ज कर सकेंगे। इसके लिए आपको मेट्रो स्टेशन के काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। स्वचालित टॉपअप मशीन पर सिर्फ एक क्लिक और एटीएम कार्ड को स्वैप करने से कार्ड तुरंत रिचार्ज हो जाएगा। दिल्ली मेट्रो ने अपनी पहली स्वचालित टॉपअप टच स्क्रीन मशीन केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर लगाई है। इसे बतौर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। जल्द ही यह मशीन अन्य स्टेशनों पर भी लगाई जाएगी।
कार्ड रिचार्ज मशीन एटीएम की तरह काम करेगी। यदि आप अपने कार्ड को रिचार्ज कराना चाहते हैं तो एटीएम की तरह ही स्मार्ट कार्ड को स्वैप करना होगा। इसके ठीक बाद मशीन में सौ का नोट डालना होगा। कार्ड रिचार्ज होने पर मशीन से एक रसीद निकलेगी। जिसमें मौजूद राशि साथ-साथ रिचार्ज का आईडी नंबर भी अंकित होगा। कार्ड के रिचार्ज नहीं होने पर रसीद से यात्रियों को मदद मिलेगी। मशीन को कोरिया की सैमसंग एसडीएस की तकनीकी से भारतीय कंपनी ने तैयार किया है। उल्लेखनीय है कि मशीन में सौ का नोट ही डालना होगा।