मुंबई हमले के शहीदों को किया याद

धर्मशाला। मुंबई में 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के मकसद से हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शांति मार्च का आयोजन किया। सोशल वर्क स्टूडेंट्स के सहयोग से आयोजित हुए कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के डीन, टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ ने आतंकवाद के खिलाफ संगठित होकर आवाज उठाई। प्रो. एचआर वर्मा, प्रो. आशुतोष प्रधान, प्रो. रोशन लाल शर्मा, प्रो. टीआई खान, प्रो. अरविंद और प्रो. आशीष पारिक आदि ने आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सोशल वर्क स्टूडेंट साजिद खान ने अपने अभिभाषण में आतंक से सामाजिकता को हो रहे नुकसान पर विचार रखे। उसके बाद सभी प्रतिभागियों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रो. एचआर वर्मा ने कहा कि मुंबई में हुआ हमला भारत के दिल पर किया गया था। इस तरह के सामूहिक कार्यक्रम सामाजिक कुरितियों के प्रति एकता को दर्शाते हैं। सहायक प्रो. शबाब अहमद ने बताया कि इस मौके पर सीयू के छात्रों में दिनेश कुमार, रूबी शर्मा, खुर्रम हुसैन खान, नेहा शर्मा, ममता शर्मा, सचिन पठानिया, राहुल शर्मा, राहुल देवगन, होशियार सिंह, विनोद कुमार, शाह खालिद, उमर शफी, प्रिया धीमान, भगवान दास, भुवनेश कुमार, वीरेंद्र सिंह वर्मा, फराज खान, इमरान अहमद, कंवल सोढी, कुश कुमार, मधुवाला, मनुरंजन कुमार, मोहम्मद वसीम अख्तर, मोहम्मद साजिद खान, मोहम्मद नबी, नासिर हसन, नौशाद अहमद, पंकज कुमार सिंह, प्रिंस चौहान, प्रियंका बग्गा, प्रियंका ठाकुर, रोबिन राणा, सुहेल खान, उमेश मेहरा, वसी उर रहमान और यांगचन डोलमा आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment