मनाली। मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के समर्थन में प्रचार को उनकी बेटी अपराजिता सिंह ने भी मोर्चा संभाल लिया है। वह प्रतिभा सिंह के साथ हर जनसभा में पूरा सहयोग कर रही हैं। मनाली में अपराजिता सिंह ने कहा कि उन्होंने बचपन से ही राजनीति को बड़े करीब से देखा और समझा है। उनके पिता वीरभद्र सिंह ने उन्हें हमेशा कहा है कि मेरा परिवार पूरे प्रदेश की जनता है। जनता की सेवा करना उनके परिवार का पहला धर्म है। इसी को लेकर वह आज जनता के बीच आई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग प्रतिभा सिंह के बारे में गलत प्रचार कर रहे हैं कि जब वह सांसद थीं तो उन्होंने सांसद निधि को खर्च नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को विकास रूपी चश्मा लगाने की जरूरत है।
Related posts
-
हिमाचल हुआ पर्यटकों से गुलज़ार, 70 फीसदी तक पहुंची होटलो की ऑक्यूपेंसी
वीकेंड पर मनाली में पर्यटकों का मेला लग गया है। तीन दिन में मनाली में 3,500... -
वॉल्वो बस और कार में हुई भयंकर भिंडत, तीन लोग गंम्भीर रूप से घायल
पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत जमानाबाद-इच्छी चौक पर एक कार और वोल्वो बस में टक्कर... -
प्रदेश में स्थित अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी होगी पेपरलेस, कार्य में रहेगी तेज़ी और पारदर्शिता
अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (एएमआरयू) नेरचौक पूरी तरह से पेपरलेस होगा। इससे तुरंत हर चीज...