महिला को निकाला पंचायत घर से बाहर

महादेव (मंडी)। सुंदरनगर की जरल पंचायत में महिला प्रधान के पति ने एक महिला को पंचायत घर से बाहर निकाल दिया। महिला ने पंचायत प्रधान के पति पर उसे धौंस जमाकर पंचायत घर से बाहर निकालने का आरोप जड़ा है। इस पर महिला ने एडीएम मंडी को भी घटना की लिखित शिकायत कर दी है। जरल पंचायत वासी निर्मला देवी के अनुसार बीते रविवार को वह पंचायत घर में जरूरी काम के लिए आई थी। उसका आरोप है कि उसे महिला पंचायत प्रधान के पति ने पंचायत घर से बाहर निकाल दिया तथा दरवाजा बंद कर दिया। महिला का आरोप है कि पंचायत प्रधान के पति को विकास खंड अधिकारी सहित पंचायत सचिव और अन्य लोग भी प्रोत्साहन दे रहे हैं। पंचायत प्रधान के पति स्वयं ही पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप कर सचिव तथा बीडीओ के संर्पक में रहते हैं। महिला के अनुसार जरल पंचायत में जिस समय उनके साथ यह घटना हुई, उस समय आम सभा होने के बाद कार्रवाई संपन्न की जा रही थी और पंचायत सचिव भी पंचायत घर में मौजूद थीं। निर्मला देवी ने सोमवार को बीडीओ सुंदरनगर सहित एडीएम और एसडीएम सुंदरनगर को लिखित शिकायत कर दी है। महिला ने बीडीओ पर भी आरोप लगाए हैं। महिला के अनुसार बीडीओ को शिकायत की गई तो उन्होंने घटना पर कोई संज्ञान नहीं लिया तथा कहा कि वह कोई जज नहीं लगे हैं। लिखित में शिकायत करें फिर देखेंगे। निर्मला देवी का कहना है कि उन्होंने पंचायत घर में हुई घटना की लिखित शिकायत एडीएम मंडी, एसडीएम सुंदरनगर सहित विकास खंड अधिकारी को प्रेषित कर दी है। इधर, इस मामले पर बीडीओ सुंदरनगर विद्यासागर शर्मा ने बताया कि महिला शिकायत करने उनके पास आई थी। उन्हें लिखित शिकायत करने को कहा गया है। वहीं पंचायत सचिव रजनी देवी के अनुसार उन्हें इस मामले का पता नहीं है। जैसे ही महिला पंचायत घर में आई थीं, किसी जरूरी काम के चलते उसे जाना पड़ा था।

Related posts