महज कसाब के बयान पर सईद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा पाक’

नई दिल्ली:(वीरेन्द्र खागटा ) नई दिल्ली में कदम रखते ही पाकिस्तानी गृहमंत्री रहमान मलिक ने यह कहकर अपना रुख साफ कर दिया कि लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ भारत के दिए सुबूत पुख्ता नहीं हैं और इस आधार पर सईद की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या ढांचे के ध्वंस का जिक्र कर उन्होंने पाकिस्तान का पुराना राग भी छेड़ दिया है।

यहीं नहीं, भारत विरोधी आतंकियों को पाकिस्तानी सरकार के संरक्षण से इन्कार करते हुए उन्होंने इसके लिए सरकार से इतर के कुछ असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है। मलिक ने कारगिल युद्ध के शहीद कैप्टन सौरभ कालिया को यातना देने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘उन्हें नहीं पता कि कालिया की मौत पाकिस्तानी गोली से हुई या मौसम के कारण।’

दिल्ली पहुंचते ही बातचीत के नतीजे का इशारा करते हुए मलिक ने साफ कर दिया कि मुंबई हमले के आरोपी हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुख्ता सुबूत नहीं हैं। उनके अनुसार हमले के दौरान एकमात्र जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब का बयान सईद के खिलाफ कार्रवाई के लिए पर्याप्त नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमें हाफिज सईद से कोई लगाव नहीं है और मुंबई हमले के आरोप में उसे गिरफ्तार भी किया जा चुका है, लेकिन अदालत ने उसके खिलाफ सुबूतों को खारिज कर दिया। मुंबई हमले के आरोपियों को सजा दिलाने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

मलिक ने कहा, ‘‘हमें हाफिज सईद से कोई लगाव नहीं है। हमारा इरादा स्पष्ट है। जो भी अपराध करता है, उसे दंड मिलना चाहिए। मैं पाकिस्तान की जनता की ओर से प्रेम और शांति का एक संदेश लेकर आया हूं।’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद की निंदा की है क्योंकि हमने आतंकवाद में 40,000 बेगुनाहों को गंवाया है। आतंकवादी हमलों में 42,000 अपाहिज हो गए हैं, हम सभी शांति चाहते हैं।

Related posts