
कुल्लू। उपभोक्ता अब पैसा भी मशीन के जरिये जमा करवा सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक ने यह सुविधा उपभोक्ताओं के लिए शुरू कर दी है। फिलहाल पीएनबी ने यह सुविधा अखाड़ा बाजार में शुरू की है। यहां कैश डिपॉजिट क्योस्क मशीन बुधवार को स्थापित कर दी गई। इसका शुभारंभ एडीएम केके सरोच ने किया। पीएनबी के मुख्य प्रबंधक डीसी मेहंदीरता ने बताया क्योस्क के लगने से अब कुल्लू शहर के लोगों को पैसे जमा करवाने के लिए काउंटर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि यह मशीन एक बार में अधिकतर तीस हजार रुपये जमा करेगी। जमा किया गया पैसा रियल टाइम बेसिज पर खाते में तुरंत जमा होगा। कहा कि जमा की गई राशि की पूरी सूचना तुरंत ही मोबाइल पर मिल जाएगी।
पतलीकूहल बाजार में पंजाब नेशनल बैंक ने एटीएम खोल दिया है। इसका उद्घाटन मंडल प्रमुख एसडी श्रीवास्तव ने बुधवार को किया। श्रीवास्तव ने बताया कि एटीएम खुलने से पतलीकूहल बाजार के साथ अन्य गांवों के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि वह बैंक में अपना खाता आधार कार्ड पर खुलवा सकते हैं।