
कुल्लू। आनी के एक युवक का पुलिस ने मनाली में शव बरामद किया है। हालांकि इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसे प्रताड़ित किया जाता था। इस वजह से ही उसने आत्महत्या की है। आनी क्षेत्र के थोवुली निवासी रामानंद ने अपने बेटे रामकृष्ण (21) की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस में दर्ज बयान में रामनंद ने बताया है कि उनका पुत्र मनाली के एक होटल में मार्च 2013 से काम कर रहा था। दूरभाष पर बेटे ने रामानंद को बताया था कि वे 1 से 3 जुलाई तक अवकाश लेकर घर आ रहा है। लेकिन जब लड़का घर नहीं पहुंचा तो उसका बड़ा भाई जानकारी लेने के लिए मनाली स्थित होटल में पहुंचा। वहां से उसने अपने पिता को बताया कि रामकृष्ण 30 जून से काम पर नहीं आ रहा है। बड़े भाई ने घरों वालों को सूचित किया कि मनाली के शवगृह में एक शव पड़ा है। मनाली पहुंचकर परिजनों ने जब शिनाख्त की तो वह शव रामकृष्ण ही निकला। रामानंद ने पुलिस में शिकायत में बेटे को प्रताड़ित करने के आरोप भी लगा रखे हैं। डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस ने केस की छानबीन शुरू कर दी है।