
मनाली। विद्युत उपमंडल मनाली एक और दो के तहत 11 केवी उच्च ताप विद्युत लाइनों की रिपेयर के चलते तीन दिसंबर को संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशासी अभियंता वीएस ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि तीन दिसंबर को सुबह दस से 3 बजे तक पावर कट लगेगा।
इसके चलते रांगड़ी, बुड़ा कैंप, माल रोड, मनु मार्केट, माडल टाउन, दूरभाष केंद्र, होटल कुंजुम सर्किट हाउस, लॉ हट, वशिष्ठ, मनाली गांव, क्लब हाउस, सियाल, भजोगी, ढुंगरी, नसोगी, डफडन, प्रीणी, अलेऊ, जगतसुख, गोशाल तथा साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग करने की अपील की है। कहा कि इस दिन मौसम खराब रहा तो इस दशा में उससे अगले दिन रिपेयर कार्य को अंजाम दिया जाएगा।