
धर्मशाला। पूर्व उद्योग मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता किशन कपूर की अध्यक्षता में शनिवार को जोधामल सराय धर्मशाला में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर भाजपा नेत्री मालविका पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा दीनदयाल उपाध्याय की फोटो के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर मल्यार्पण किया।
कपूर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है तथा आम जनमानस की कोई परवाह नहीं कर रही। वहीं स्थापना दिवस पर मंडल भाजपा में बिखराव तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की कम भीड़ को देख किशन कपूर काफी तल्ख दिखे। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए उन्होंने जिन लोगों को सहारा दिया, वह लोग आज मतलब निकल जाने पर उन पर अंगुलियां उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडल भाजपा आज भी एकजुट है तथा कांग्रेस के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सक्षम है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत-हार चलती रहती है लेकिन चुनाव हारने के बावजूद लोग उनसे जुड़े हैं, जिससे उन्हें काफी सुकून मिल रहा है। इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल, एचपीसीए के प्रवक्ता संजय शर्मा, मंडल महामंत्री निर्मल पठानिया, रजनीश रंजू, नप के पार्षद राजेश वर्मा तथा सावित्री गुरंग समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।