भाई-बहन के कब्जे से तीन किलो चरस बरामद

मंडी। मंडी जिले के औट में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन किलो 925 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। वॉल्वो बस में सफर कर रहे कुल्लू जिला निवासी मौसेरे भाई-बहन केपास से चरस की यह खेप पुलिस के हाथ लगी है। औट पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
मंडी जिले में शराब, चरस तथा अन्य मादक पदार्थों के सौदागर सक्रिय हैं। बुधवार को औट पुलिस ने एएसआई मोहर सिंह की अगुवाई में झलोगी के पास सड़क पर नाका लगा रखा था। इस दौरान नाका दल ने मनाली से दिल्ली जा रही एक वॉल्वो बस को तलाशी के लिए रोका। बस की तलाशी लेने पर पुलिस को बस में सफर कर रहे पूर्ण चंद पुत्र अले राम निवासी पुखरी डाकघर ब्राहन जिला कुल्लू तथा सीता देवी पुत्री हीरू राम निवासी प्लाच जिला कुल्लू के पास से तीन किलो 925 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनाें ने चरस की खेप को बैग में छुपा रखा था। पुलिस के अनुसार दोनों ने एक-दूसरे को मौसेरे भाई-बहन बताया है, जिनकी मनाली से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस में चंडीगढ़ तक की रिजर्वेशन थी। पुलिस ने दोनाें के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं चरस को कब्जे में लेकर दोनों को हिरासत में ले लिया है। इधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी अभिषेक दुल्लर ने बताया कि दोनों आरोपियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस पूछताछ चल रही है।

Related posts

Leave a Comment