ब्राह्मणों ने किया आरक्षण का विरोध

आनी (कुल्लू)। आनी ब्राह्मण सभा की सोमवार को बैठक हुई। इकाई अध्यक्ष ख्याले राम की अध्यक्षता में हुई बैठक में पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने को गलत करार दिया गया।
इकाई अध्यक्ष ने कहा कि आरक्षण ने भारत के नागरिकों के स्वतंत्रता के अधिकार पर प्रश्न चिन्ह् लगा दिया है, इसलिए प्रमोशन में आरक्षण बंद होना चाहिए। सदस्यों ने बैठक में छठी बार मुख्यमंत्री बनने पर वीरभद्र सिंह को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सरकार ब्राह्मणों के हितों की रक्षा करेगी। बैठक में दिल्ली में गैंगरेप की शिकार दामिनी की मौत पर दुख जताया गया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सभा के संयोजक अनूपराम ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज शामिल होंगे। इसके लिए शिमला में जनवरी के अंत में संयुक्त बैठक होगी। बैठक में सभा के अध्यक्ष केआर शर्मा, उपाध्यक्ष बलविंद्र मोहन शर्मा, प्रवक्ता शिवराज शर्मा, संगठन मंत्री रूप सिंह भारद्वाज, गोपाल देव शर्मा, मोहर ध्वज शर्मा, प्रेमपाल, देवी सिंह, गोविंद, बेलीराम, छविंद्र, तिलकराज शर्मा, पूर्ण सिंह शर्मा, हरिनंद शर्मा आदि मौजूद थे।

Related posts