
फेडरर का कहना है कि अगर ब्राजील एटीपी वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहता है, तो उसे टेनिस सुविधाओं में सुधार करना होगा। समाचार एजेंसी ने अपनी रपट में बताया कि 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर इन दिनों ब्राजील में हैं।
वह यहां 10,000 लोगों की क्षमता वाले ईबिरापुएरा जिमनाजियम में आयोजित प्रदर्शनी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। फ्रांस के जो-विलफ्रैड टिसोंगा पर 7-6, 7-3, 6-3 से जीत दर्ज करने के बाद फेडरर ने कहा कि ब्राजील को भविष्य में प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों की मेजबानी करने के लिए बड़ा सोचने की जरूरत है।
विश्व रैंकिग में दूसरे पायदान पर काबिज फेडरर ने समाचार पत्र ‘एस्टाडो डी साओ पॉलो’ को बताया, ‘‘अगर आप चाहते है कि टेनिस प्रशंसकों को मैच देखने का सर्वश्रेष्ठ अनुभव हो, तो आपको कुछ सुधार करने की आवश्यकता है। जाहिर है कि एटीपी सुविधाओं को लेकर उच्च मानकों का निर्धारण करता है।’’